शिविर में यूरिक एसिड, शुगर एवं बोन मैरो डेंसिटी की निःशुल्क जांच
राष्ट्रीय युवा दिवस पर नन्दी ग्राम गैंडीखत्ता में मर्म योग विज्ञान चिकित्सा शिविर

स्वामी विवेकानंद जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर नन्दी ग्राम गैंडीखत्ता में निःशुल्क मर्म योग विज्ञान चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर में हड्डी संबंधी रोगों एवं सेरिब्रल पालसी से पीड़ित कुल 86 मरीजों का निःशुल्क उपचार किया गया। शिविर मृत्युंजय मिशन हरिद्वार के संयोजन में डाबर इंडिया लिमिटेड एवं ग्यूफिक हेल्थ केयर के सहयोग से आयोजित किया गया।

शिविर के दौरान मरीजों को निःशुल्क मर्म चिकित्सा प्रदान की गई, साथ ही आवश्यक दवाइयों का वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त यूरिक एसिड, शुगर एवं बोन मैरो डेंसिटी की जांच भी निःशुल्क की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद एवं स्वामी निगमानंद महाराज के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया।
इस अवसर पर मृत्युंजय मिशन हरिद्वार के संस्थापक एवं उत्तराखंड आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय के पूर्व उपकुलपति डॉ. सुनील कुमार जोशी तथा कृष्णायन देशी गौ रक्षा बायो सीएनजी प्लांट के मंडलेश्वर स्वामी अनंतानंद महाराज ने कहा कि मिशन का उद्देश्य समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक सुलभ और निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है।
उन्होंने बताया कि इसी क्रम में अब नन्दीग्राम गैंडीखत्ता में प्रतिमाह प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे। शिविर में ग्यूफिक हेल्थ केयर के प्रतिनिधि विनय झा, डाबर इंडिया लिमिटेड से कमल थापा एवं गौरव सक्सेना, धन्वंतरि हेल्थ केयर से राजेश कुमार वर्मा, पार्षद परमिंदर गिल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मोहन, चिकित्सक डॉ. यश पांडेय व डॉ. योगेश पांडेय, कपिल शर्मा, धूत पापेश्वर लिमिटेड से दिवाकर चौधरी, प्राकृतिक खेती विशेषज्ञ राजीव जोगी तथा मुस्कान सामाजिक उत्थान समिति के अध्यक्ष जगदीश कलौनी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







