पिथौरागढ़ : गौरव के चयन पर खुशी का माहौल
उत्तराखंड अंडर-14 राज सिंह डूंगरपुर क्रिकेट ट्रॉफी

सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के मड़मानले निवासी गौरव जोशी का चयन उत्तराखंड अंडर- 14 राज सिंह डूंगरपुर क्रिकेट ट्रॉफी के लिए उत्तराखंड की टीम मे हुआ है। गौरव दाएं हाथ से लेग स्पिनर हैं एवं मध्य क्रम मे बल्लेबाजी भी करते है। गौरव ने अपने चयन का श्रेय अपनी माता भावना पाठक, पिता प्रकाश पाठक, गुरुजनों एवं पिथौरागढ़ क्रिकेट एसोसिएशन को दिया है।

गौरव पिथौरागढ़ क्रिकेट एसोसिएशन से पंजीकृत हैं। उनके चयन पर खेल प्रेमियों मे खुशी का माहौल है। पिथौरागढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव उमेश चन्द्र जोशी ने बताया कि गौरव उत्तराखंड टीम के साथ इन्दौर मध्य प्रदेश रवाना हो गये हैं। उत्तराखंड अपना पहला मैच उत्तर प्रदेश के साथ 15 एवं 16 जनवरी को खेलेगा।
दूसरा मैच विदर्भ के साथ 18 एवं 19 जनवरी, तीसरा मैच राजस्थान के साथ 21 एवं 22 जनवरी, चौथा मैच मध्य प्रदेश के साथ 24 एवं 25 जनवरी को खेलेगा। पूल में टॉप रीम फाइनल 28 एवं 29 जनवरी 30 को खेलेगी। गौरव के चयन पर पिथौरागढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश जोशी, सचिव उमेश चन्द्र जोशी, भूपाल सिंह चुफाल, कोषाध्यक्ष दिनेश भट्ट, आयुश जोशी, दिव्यांश पंत, प्रकाश डिगारी, चयनकर्ता नेहा मेहता, राजिंन्द्र सिंह गुरो, मनोज कुमार, दिनेश चन्द्र जोशी, नवीन पुनेठा, कार्तिक परिहार आदि ने बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







