पिथौरागढ़ : डेढ़ किलोमीटर की खड़ी चढ़ाई चढ़कर मौके पर पहुंची टीम
समय से आग पर पाया काबू, बड़ा हादसा टला

एक घर में लगी आग पर फायर टीम ने मशक्कतों के बाद आग पर काबू पा लिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते दिवस 112 के माध्यम से फायर स्टेशन को ग्राम ध्यूरा, बलिया बड़ाबे रोड में एक घर में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई।

सूचना प्राप्त होते ही प्रभारी अग्निशमन अधिकारी नरेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में फायर यूनिट तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। फायर यूनिट पिथौरागढ़ द्वारा मुख्य मार्ग से लगभग 1.5 किलोमीटर पैदल चढ़ाई कर घटनास्थल पर पहुँचकर अग्निशमन उपकरणों फायर बॉल, फायर एक्सटिंग्विशर, बाल्टियों एवं पाइप की सहायता से मकान में लगी आग को बुझाया गया।
फायर टीम की त्वरित कार्यवाही के चलते आग आसपास स्थित घरों तक नहीं पहुंच पाई, जिससेे एक बड़ा हादसा टल गया। फायर टीम के मुताबिक अग्नि दुर्घटना में किसी प्रकार की जन-हानि या जीव-हानि नहीं हुई।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







