पिथौरागढ़ : 18 सूत्रीय मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन की रूपरेखा तय
ब्लाक से लेकर जनपद तक होगीं गेट मिटिंग

अपनी विभिन्न मांगों को लेकर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जनपद कार्यकारिणी पिथौरागढ़ द्वारा चरणबद्ध आंदोलन की रूपरेखा तय की गई, इस दौरान जनपद अध्यक्ष प्रदीप भट ने बताया कि आंदोलन के तहत ब्लॉक मुख्यालयों में गेट मीटिंग के बाद जनपद मुख्यालय के कार्यालयों में गेट मीटिंग का आयोजन किया जायेगा।

बैठक में जनपद अध्यक्ष प्रदीप भट्ट, महामंत्री दीपक वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष योगेश भारती, हेमा पांडे सहित कई कर्मी मौजूद थे। इधर विकास खंड बेरीनाग में गेट बैठक आयोजित की गई। बैठक में ग्राम्य विकास, पंचायती राज, उद्यान, बाल विकास, लघु सिंचाई, पशुपालन सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारी शामिल रहे।
बैठक में 10, 16 व 26 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर एसीपी के तहत पदोन्नत वेतनमान, कैशलेस सुविधा सहित कुल 18 मांगों पर चर्चा की गई। कर्मियों ने कहा कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आगामी 18 से 31 जनवरी तक सभी विभागों में गेट बैठकें आयोजित की जायेंगी, जबकि 07 फरवरी को जनपद स्तर पर धरना देकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा।
बैठक में खंड विकास अधिकारी बसंत पांडे, सहायक खंड विकास अधिकारी नवीन तिवारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत योगेश पांडे सहित गिरीश पंत, रमन पांगती, दीपक सैनी, महेश बोरा, सतीश सैनी, शंकर लाल, जगदीश प्रसाद सहित दर्जनों कर्मी मौजूद थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







