CrimeNainitalUttarakhand News

मासूम हत्याकांड खुलासा, शातिर आरोपी तांत्रिक क्रियाओं की ओर घटनाक्रम को मोड़कर कर रहा था गुमराह

पुलिस की संयुक्त टीम ने किया आरोपी को गिरफ्तार, आईजी व एसएसपी ने किया टीम को पुरस्कृत

एक 10 वर्षीय मासूम की निर्मम हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस की संयुक्त टीम ने मशक्कतों के बाद गिरफ्तार कर लिया। शातिर किस्म का आरोपी तांत्रिक क्रियाओं की ओर घटनाक्रम को मोड़कर पुलिस टीम को लगातार गुमराह करने का प्रयास करता रहा।

The Uttarakhand News Image

 

नैनीताल पुलिस मीडिया सैल से मिली जानकारी के अुसार बीते 04 अगस्त को खूबकरन मौर्य, निवासी जिला बरेली, हाल पश्चिमी खेड़ा गौलापार द्वारा अपने 10 वर्ष के पुत्र की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी, जिस पर थाना काठगोदाम में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। मामले की की विवेचना उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह राणा द्वारा प्रारंभ की गई, जिसमें आसपास के लोगों से पूछताछ एवं बालक की तलाश की जा रही थी।

 

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र खुलासे हेतु अलग-अलग 03 सर्च टीम बनाई गई। 05 अगस्त को उक्त बालक का शव आरोपी मोहन चन्द्र जोशी के बाड़े में एक प्लास्टिक के कट्टे के अंदर दबा हुआ मिला। शव का सिर और दाहिना हाथ धड़ से कटा हुआ तथा गायब था।

 

एसएसपी नैनीताल के मार्गदर्शन में एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद, एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्रा, क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी, प्रमोद शाह व सुमित पांडे की सर्च टीम बालक के सिर और दाहिने हाथ की बरामदगी एवं आरोपियों की तलाश के लिए गठित की गईं। खोज के दौरान टीमों द्वारा आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरों का गहन अवलोकन किया गया, साथ ही डॉग स्क्वॉड, ड्रोन कैमरा एवं एफएसएल टीम की सहायता ली गई तथा संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई।

 

शातिर किस्म का आरोपी तांत्रिक क्रियाओं की ओर घटनाक्रम को मोड़कर पुलिस टीम को लगातार गुमराह करने का प्रयास करता रहा। आरोपी की मानसिक स्थिति में जटिलता एवं बार-बार गुमराह करने की प्रवृत्ति को देखते हुए मामले में गहराई से पड़ताल हेतु मनोचिकित्सक डॉ. युवराज पंत की विशेषज्ञ सहायता ली गई। आज संदिग्ध निखिल जोशी से गहन पूछताछ की गई,

 

जिसमें आरोपी निखिल जोशी, निवासी पश्चिमी खेड़ा, गौलापार, काठगोदाम, उम्र 38 वर्ष ने कबूल किया कि उसने बालक की हत्या कर शव को बाड़े में गड्डे के अंदर दबाया तथा सिर और दाहिना हाथ गोठ में कबाड़ के नीचे गाड़ दिए। आरोपी की निशानदेही पर उसी गोठ से बालक की चप्पल, सिर एवं कटा हुआ दाहिना हाथ बरामद किया गया। आरोपी निखिल जोशी को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही के लिए न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

 

पुलिस टीम की गहन पूछताछ में आरोपी ने सनसनीखेज़ खुलासा करते हुए बताया कि वह बच्चे को घिनौनी मंशा से अपने साथ लाया था। बच्चे द्वारा विरोध करने पर उसने बेरहमी से गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात को छुपाने के लिए मृतक का सिर और हाथ काट डाले। समय की कमी के चलते, शव को अपने ही घर में जल्दबाज़ी में दफना दिया गया। मामले के सफल अनावरण हेतु आईजी कुमाऊँ ने पुलिस टीम को 5000 व एसएसपी नैनीताल ने पुलिस टीम को 2500 रुपए के इनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

 

सर्च ऑपरेशन में शामिल पुलिस टीम में प्रभारी सर्च टीम प्रथम नितिन लोहनी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी राजेश कुमार यादव, प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी, पंकज जोशी, थानाध्यक्ष काठगोदाम, उ0नि0 अरुण सिंह राणा, हे0कानि0 प्रताप गड़िया, कानि0 कमल बिष्ट, कानि0 अनिल कुमार, कानि0 अनिल गिरी व कानि0 चन्द्रशेखर मल्होत्रा, प्रभारी सर्च टीम द्वितीय सुमित पाण्डे, क्षेत्राधिकारी रामनगर, दिनेश सिंह फर्त्याल, प्रभारी निरीक्षक लालकुँआ, सुशील कुमार, थानाध्यक्ष बनभूलपुरा, उ0नि0 मनोज यादव, उ0नि0 मनोज कुमार,

 

कानि0 अशोक रावत, कानि0 नवीन राणा, कानि0 प्रदीप सिंह व कानि0 शिवम कुमार, प्रभारी सर्च टीम तृतीय, प्रमोद शाह, क्षेत्राधिकारी भवाली, विमल मिश्रा, थानाध्यक्ष भीमताल, दिनेश जोशी, थानाध्यक्ष मुखानी, उ0नि0 भुवन सिंह राणा, हे0कानि0 रामानन्द सागर, कानि0 कारज सिंह, कानि0 महबूब अली, कानि0 ललित आगरी व कानि0 भानू प्रताप, सर्विलांस टीम प्रभारी एसओजी संजीत राठौड़, उ0नि0 भूपेंद्र मेहता, उ0नि0 फिरोज आलम, हे0का0 इसरार, का0 सन्तोष बिष्ट, का0 अरुण राठौर, का0 भूपेन्द्र जेष्ठा,

 

का0 अरविंद बिष्ट, का0 दिनेश नगरकोटी, का0 धीरेंद्र अधिकारी व का0 भानु प्रताप, फॉरेंसिक टीम हल्द्वानी उ0नि त्रिवेणी प्रसाद जोशी, कांस्टेबल निर्मल बिष्ट, कांस्टेबल चालक राजेंद्र दोसाद, एफएसएल टीम रुद्रपुर वैज्ञानिक अधिकारी कुमारी सोनी, फोटोग्राफर दीपक चौहान, लैब असिस्टेंट सीमा, कांस्टेबल बंशीधर जोशी , कांस्टेबल मनीष मेहरा, डॉग स्क्वाड, डॉग हैंडलर एचसी दान सिंह, डॉग हैंडलर एचसी गोपाल सिंह व डॉग टाइगर शामिल थे।

हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!

सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page
आप इस पृष्ठ की सामग्री की प्रतिलिपि नहीं बना सकते