सघन चेकिंग : 18 भवन स्वामियों के खिलाफ कार्रवाई, 15 वाहन चालक गिरफ्तार
पुलिस का सत्यापन व यातायात चेकिंग अभियान जारी

बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा जिलेभर में चलाया जा रहा अभियान लगातार जारी है, जिसके तहत पुलिस टीमों ने जिले के विभिन्न स्थानों पर चेकिंग के दौरान सत्यापन अभियान के तहत 18 भवन स्वामियों के खिलाफ कार्रवाई की और यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 15 वाहन चालकों को गिरफ्तार किया और 15 वाहन सीज किए गए।

नैनीताल एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशानुसार एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चन्द्र के नेतृत्व में तथा क्षेत्राधिकारी लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल, प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी राजेश यादव के साथ पुलिस टीम ने मंडी और राजपुरा क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया, जिसके तहत 300 लोगों को चैक करते हुए किराएदारों का सत्यापन न कराए जाने पर 08 मकान मालिकों के विरुद्ध कार्यवाही व प्रत्येक का 10,000 रूपए का चालान तथा 09 लोगों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम की धारा 81 के तहत 2,250 रुपये जुर्माने की कार्रवाई की गई।
एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चन्द्र के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी रामनगर सुमित पांडे, प्रभारी निरीक्षक मल्लीताल हेमचंद पंत के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मल्लीताल क्षेत्र में सत्यापन अभियान के तहत 40 व्यक्तियों के विरुद्ध सत्यापन न कराए जाने पर चालान कार्यवाही कर 10,250 रूपए का जुर्माना जमा किया और 10 मकान मालिकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई।
इधर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चले अभियान के तहत वाहनों को रोककर चालकों की एल्कोमीटर से जांच की गई। जांच में शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध धारा 185/202 मोटर वाहन अधिनियम के तहत 15 वाहन सीज कर 15 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वालों पर 02, अन्य यातायात उल्लंघनों में 09 तथा पुलिस अधिनियम के अंतर्गत 02 के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई। पुलिस ने आम जनता से किराएदारों का सत्यापन व यातायात नियमों का आवश्यक रूप से पालन करने की अपील की है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







