पिथौरागढ़ : नगर में राजमा के कट्टे से 04 किलो चरस बरामद
दो शातिर आरोपी तस्कर गिरफ्तार

अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम को लेकर पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन में में जिलेभर में चलाया जा रहा अभियान लगातार जारी है, जिसके तहत एसओजी टीम ने दो आरोपियों को 04 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस से बचने के लिए चरस को राजमा के कट्टे के भीतर छिपाकर ले जा रहे थे। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्राधिकारी कुंवर सिंह रावत के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी एसओजी नीरज भाकुनी के नेतृत्व में एसओजी टीम को चरस तस्करी की सूचना मिली थी,
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम द्वारा सटीक रणनीति बनाकर टकाना तिराहे के पास घेराबंदी की गई, जहां से दो आरोपियों को 04 किलोग्राम चरस के साथ धर दबोचा गया। आरोपी पुलिस से बचने के लिए चरस को राजमा के कट्टे के भीतर छिपाकर ले जा रहे थे, किंतु एसओजी टीम की सतर्कता व प्रोफेशनल कार्रवाई से उनका यह प्रयास विफल हो गया।
गिरफ्तार आरोपियों में प्रेम सिंह उर्फ पिरमू निवासी ग्राम फापा बादनी, थाना मुनस्यारी,, उम्र 33 वर्ष व भवान सिंह पाना निवासी उपरोक्त, उम्र 35 वर्ष शामिल हैं। आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। आरोपियों से04 किलोग्राम अवैध चरस 16 किलो राजमा व 03 मोबाइल फोन भी बरामद हुए। एसओजी टीम उ0नि0 मनोज कुमार, हे0 का0 अशोक बुदियाल,का0 वीरेंद्र यादव व का0 सतेन्द्र सुयाल शामिल हैं।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







