पिथौरागढ़ : कार्यस्थल पर लैंगिक संवेदनशीलता पर जागरूकता
मुनस्यारी महाविद्यालय में हुआ कार्यक्रम का आयोजन

पिथौरागढ़ के स्व. डॉ. आर. एस. टोलिया राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मुनस्यारी में महिला सुरक्षा एवं लैंगिक संवेदनशीलता विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।

महाविद्यालय के डॉ. रिफ़ाक़त अली ने बताया कि आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसी) तथा राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया, जबकि समन्वय आंतरिक गुणवत्ता सुनिश्चिती प्रकोष्ठ (आईक्यूएसी) ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य दुर्गेश कुमार शुक्ला ने की।
बताया कि जागरूकता कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं, महिला कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को कार्यस्थल पर महिलाओं का संरक्षण अधिनियम (पीओएसएच), विशाखा दिशा निर्देश तथा आईसीसी की भूमिका के बारे में सरल और व्यवहारिक जानकारी प्रदान करना था।
आईसीसी समन्वयक एवं सहायक प्राध्यापक डॉ. निधि मरौठिया ने सुरक्षित कार्यस्थल, सम्मानजनक वातावरण और लैंगिक संवेदनशीलता की आवश्यकता पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने सुरक्षित माहौल के निर्माण में पुरुषों की सकारात्मक भूमिका पर भी विशेष जोर दिया।
आईसीसी सदस्य डॉ. रितु ने समिति की कार्यप्रणाली तथा शिकायत निवारण प्रक्रिया के बारे में छात्राओं को अवगत कराया। कार्यक्रम में आईसीसी की स्वयंसेवी संस्था (एनजीओ) प्रतिनिधि तथा सामाजिक कार्यकर्ता मल्लिका विरदी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने महिला सुरक्षा, सामुदायिक सहयोग और जागरूकता के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए।
महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. अमित कुमार ताम्टा, डॉ. राहुल पांडेय, तथा डॉ. उदय भान ने भी अपने विचार व्यक्त कर कार्यक्रम की सार्थकता बढ़ाई। कार्यक्रम के समापन पर प्रभारी प्राचार्य श्री दुर्गेश कुमार शुक्ला ने छात्र-छात्राओं एवं कर्मचारियों से संवेदनशीलता, जिम्मेदारी और सहयोग की भावना से कार्य करने का संदेश दिया तथा कार्यक्रम के सफल समापन की घोषणा की।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. रिफ़ाक़त अली, डॉ. पुष्पा कालाकोटी, डॉ. राजेन्द्र सिंह राणा, डॉ. अशोक कुमार मौर्य, डॉ. मनीषा पांडे, डॉ. चेतन चंद्र जोशी, डॉ. दिनेश पांडे, डॉ. प्रेमा पांडे तथा डॉ. हेमचंद्र द्विवेदी, आंतरिक शिकायत समिति के गैर-शिक्षण सदस्य गणेश सिंह फर्सवाण, छात्र प्रतिनिधि जया पांगती एवं मनीषा जेष्ठा, महाविद्यालय के सभी कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







