पिथौरागढ़ : जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार शिविरों में उमड़ा जनसैलाब
शिविरों में 1,280 से अधिक लाभार्थी योजनाओं से लाभान्वित

पिथौरागढ़ जनपद में सुशासन की अवधारणा को ज़मीनी स्तर पर साकार करते हुए “जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार” कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित शिविरों में जनता का अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिला।

एक ही दिन में दो न्याय पंचायतों में आयोजित शिविरों के माध्यम से 1,280 से अधिक नागरिकों को प्रत्यक्ष रूप से विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया।
शासन के निर्देशों के क्रम में यह कार्यक्रम 17 दिसम्बर 2025 से 12 फरवरी 2026 तक जनपद की 64 न्याय पंचायतों में आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य शासन-प्रशासन को सीधे जनता के द्वार तक पहुँचाकर समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है।
बीते दिवस न्याय पंचायत दुर्लेख स्थित रा.इ.का. जौरासी, विकास खंड डीडीहाट में शिविर का आयोजन जिलाधिकारी आशीष कुमार भटगांई की अध्यक्षता में किया गया। शिविर में लगभग 650 नागरिकों ने प्रतिभाग किया, जिसमें 786 लाभार्थियों को योजनाओं से लाभान्वित किया गया। इस दौरान 90 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 65 का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
कार्यक्रम में दर्जा राज्य मंत्री गणेश भण्डारी, विधायक डीडीहाट बिशन सिंह चुफाल, ब्लॉक प्रमुख नरेन्द्र सिंह सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
राजस्व, ग्राम्य विकास, पंचायत राज, कृषि, उद्यान, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, आयुष, पशुपालन, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, श्रम, आधार, डेयरी, मत्स्य, सहकारिता, लोक निर्माण, पीएमजीएसवाई, यूसीसी, पेयजल, शिक्षा सहित अनेक विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए। शिविर में पेंशन, जॉब कार्ड, परिवार रजिस्टर, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र सहित विभिन्न सेवाओं के आवेदन मौके पर ही कराए गए।
जन संवाद कार्यक्रम में पेयजल, सड़क, विद्युत लाइन, स्मार्ट मीटर, आंगनबाड़ी एवं पंचायत भवन निर्माण से जुड़ी समस्याएँ प्रमुखता से सामने आईं, जिन पर जिलाधिकारी द्वारा त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए गए।
इसी क्रम में न्याय पंचायत लोहाथल स्थित प्राथमिक विद्यालय स्यौली, विकास खंड बेरीनाग में शिविर का आयोजन अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में किया गया। इस शिविर में लगभग 615 नागरिकों ने सहभागिता की। 495 लाभार्थियों को योजनाओं से लाभ मिला । शिविर में 85 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 59 का मौके पर निस्तारण किया गया।
कार्यक्रम में दर्जा राज्य मंत्री हेमराज बिष्ट, विधायक गंगोलाहाट फकीर राम टम्टा, ब्लॉक प्रमुख संगीता चन्याल सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों के माध्यम से नागरिकों को योजनाओं का लाभ दिया गया तथा जन संवाद के दौरान उठी समस्याओं पर अपर जिलाधिकारी द्वारा त्वरित कार्यवाही के निर्देश संबंधियोदि को दिए गए।
जिलाधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी ने जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों से अपील की कि आगामी शिविरों का व्यापक प्रचार-प्रसार करें, ताकि अधिक से अधिक लोग इन शिविरों का लाभ उठा सकें। साथ ही सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक शिविर में स्वयं उपस्थित रहकर अधिकतम समस्याओं का मौके पर ही समाधान सुनिश्चित करें।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







