पिथौरागढ़ : सड़क सुरक्षा पर डीएम सख्त, मार्ग की जर्जर हालत पर जताई गंभीर चिंता
संबंधितों को दिए आवश्यक निर्देश

सीमांत जनपद में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की एक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में सड़क सुरक्षा मानकों को सख्ती से लागू करने और दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

डीएम ने ऐचोली एवं देवसिंह मैदान के नीचे स्थित सड़क को अत्यंत जर्जर और दुर्घटनाओं के लिहाज से संवेदनशील बताते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग को तत्काल मरम्मत, गड्ढामुक्त सड़क निर्माण, क्रैश बैरियर व आवश्यक सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग पर भी जोर दिया। लोक निर्माण विभाग और पीएमजीएसवाई को ग्रामीण व मुख्य मार्गों पर दुर्घटना संभावित स्थलों की पहचान कर साइनेज, रिफ्लेक्टर और चेतावनी बोर्ड लगाने के निर्देश दिए गए।
शीतकाल को देखते हुए पालाग्रस्त क्षेत्रों में फिसलन रोकने के लिए नमक-चूना छिड़काव और स्पष्ट चेतावनी संकेत लगाने के आदेश दिए गए। बैठक में एआरटीओ प्रवर्तन शिवांश कांडपाल ने बताया कि ओवरलोडिंग, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, तेज रफ्तार और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है।
डीएम ने परिवहन व पुलिस विभाग को स्कूल और व्यावसायिक वाहनों की नियमित जांच तथा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि सड़क सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए अपने-अपने दायित्वों का गंभीरता से निर्वहन करें,
ताकि जनपद में सड़क दुर्घटनाओं में प्रभावी कमी लाई जा सके और आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। बैठक में अधीक्षण अभियंता लोनिवि जीवन सिंह हयांकि, एसडीएम सदर मनजीत सिंह, सीओ गोविंद बल्लभ जोशी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन शिवांश कांडपाल आदि मौजूद थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







