पिथौरागढ़ : राज्य विज्ञान महोत्सव में शानदार प्रदर्शन
उपविजेता बनी टीम, तमाम लोगों ने दी शुभकामनाएं

राज्य विज्ञान महोत्सव में जनपद पिथौरागढ़ के कनालीछीना ब्लॉक स्थित जूनियर हाईस्कूल कमतोली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उपविजेता का स्थान हासिल किया। ये डिजिटल इंडिया है विषय पर आधारित विज्ञान ड्रामा प्रस्तुति के लिए छात्रों को मुख्य अतिथि नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने सम्मानित किया।

हल्द्वानी स्थित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में हुए इस प्रतियोगिता में स्कूल के छात्र-छात्राओं पलक, राशि, पीयूष, सुनीता, मनीषा, अंशु और गुड्डी ने ओपन वर्ग में प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि जूनियर हाईस्कूल कमतोली की टीम ने वर्ष 2024 में भी विज्ञान नाटक (ओपन वर्ग) में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी परंपरा को बनाए रखा था। हाल ही में यह टीम सीमान्त बाल विज्ञान महोत्सव में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर चर्चा में रही थी।
विद्यालय की प्रधानाध्यापक लीला धामी ने बताया कि लगातार तीन वर्षों से विद्यालय विज्ञान शिक्षक डॉ. सीबी जोशी के मार्गदर्शन में विभिन्न विज्ञान प्रतियोगिताओं में शीर्ष स्थान प्राप्त करता आ रहा है। इस उपलब्धि पर संकुल समन्वयक देवेंद्र कोहली, विद्यालय प्रबंधन समिति की सरोज भट्ट, कैप्टन जगदीश भट्ट, विजय लक्ष्मी देवी, नरेश भट्ट, प्रकाश राम एवं दमयंती देवी ने विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं दी हैं।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







