पिथौरागढ़ : ललित मोहन बिष्ट के चयन पर खुशी
सोर वैली पब्लिक स्कूल के छात्र एनडीए में चयन, आईएनए में प्रशिक्षण के लिए चयनित

पिथौरागढ़ के सोर वैली पब्लिक स्कूल के मेधावी छात्र ललित मोहन सिंह बिष्ट ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) में चयनित होकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। एनडीए में चयन के पश्चात उनका भारतीय नौसेना अकादमी (आईएनए) में प्रशिक्षण के लिए चयन हुआ है, जो उनकी प्रतिभा, अनुशासन और कठिन परिश्रम का प्रमाण है।

ललित मोहन सिंह बिष्ट बहादुर सिंह बिष्ट एवं भागीरथी बिष्ट के सुपुत्र हैं। उन्होंने कड़ी मेहनत, निरंतर अभ्यास और दृढ़ संकल्प के बल पर यह महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। ललित ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने विद्यालय, शिक्षकों एवं माता-पिता को दिया है, जिनके मार्गदर्शन और सहयोग से यह लक्ष्य साकार हो सका। इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर विद्यालय की प्रबंधक डॉ. उमा पाठक एवं प्रधानाचार्य मंजू रजवार ने ललित को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता पूरे विद्यालय के लिए प्रेरणास्रोत है।
उन्होंने विश्वास जताया कि ललित भविष्य में भी देश सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर विद्यालय परिवार ने छात्र एवं उनके माता-पिता को इस उपलब्धि पर हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल और सफल भविष्य की कामना की है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







