पिथौरागढ़ : स्विप्ट कार में सवार युवक से हेरोइन बरामद
सघन चैकिंग, नववर्ष से पहले नशे पर करारा वार

उत्तराखंड को “ड्रग फ्री देवभूमि” बनाने के संकल्प को मजबूत करते हुए पिथौरागढ़ पुलिस नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कस रही है।

31st व नववर्ष के परिपेक्ष में जनपद के प्रत्येक एन्ट्री प्वाइन्टों व मुख्य-मुख्य स्थानों पर सघन चैकिंग अभियान चलाने हेतु पुलिस अधीक्षक रेखा यादव द्वारा जनपद जनपद पुलिस, एसओजी को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में एस.ओ.जी./ ए.एन.टी.एफ. और कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक नशा तस्कर को हेरोइन (स्मैक) सहित गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते दिवस क्षेत्राधिकारी गोविन्द बल्लभ जोशी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक एसओजी नीरज भाकुनी व एसएचओ कोतवाली ललित मोहन के नेतृत्व में एस.ओ.जी./ए.एन.टी.एफ. व चौकी घाट पुलिस टीम द्वारा घाट बैरियर पर संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।
चेकिंग के दौरान लोहाघाट से पिथौरागढ़ की ओर आती एक स्विप्ट डिजायर कार को चैकिंग हेतु रोका गया तो कार में बैठे एक व्यक्ति राहुल कुमार निवासी भाटकोट,उम्र 20 वर्ष के कब्जे से कुल 15.34 ग्राम हेरोइन बरामद हुई । आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध धारा 8/21 NDPS Act के तहत कोतवाली पिथौरागढ़ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस टीम में उ0नि0 जितेन्द्र सौराड़ी (चौकी प्रभारी घाट), का0 उमेश चन्द्र सती, का0 देवेन्द्र सिंह बिष्ट, एस.ओ.जी./ ए.एन.टी.एफ टीम हे0 का0 अशोक बुदियाल, का0 विरेन्द्र यादव व का0 सतेन्द्र सुयाल शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







