पिथौरागढ़ : सेवा, समर्पण और साहस का सम्मान
नरेंद्र प्रसाद बने अग्निशमन द्वितीय अधिकारी

अग्निशमन सेवा में लंबे समय से उत्कृष्ट कार्य, अनुकरणीय अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा का परिचय देने वाले लीडिंग फायरमैन नरेंद्र प्रसाद को अग्निशमन द्वितीय अधिकारी (एफएसएसओ) के पद पर पदोन्नत किया गया है। पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने उनके कंधे पर दूसरा स्टार लगाकर उन्हें बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

नरेंद्र प्रसाद ने वर्ष 1986 में फायरमैन के पद पर विभागीय सेवा की शुरुआत की थी। अपने सेवाकाल के दौरान उन्होंने अनेक चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में साहस, तत्परता और सूझबूझ के साथ कार्य करते हुए जनधन की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाई। उनकी निष्ठावान सेवाओं को देखते हुए वर्ष 2017 में उन्हें लीडिंग फायरमैन के पद पर पदोन्नत किया गया था।
अब अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के रूप में उन्हें विभागीय दायित्वों का निर्वहन करने का अवसर मिला है। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक यादव ने कहा कि नरेंद्र प्रसाद का यह सफर उनकी मेहनत, अनुशासन और सेवा भावना का परिणाम है। यह पदोन्नति न केवल उनके लिए गौरव का विषय है, बल्कि अग्निशमन विभाग के अन्य कार्मिकों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनेगी।
उन्होंने विश्वास जताया कि नई जिम्मेदारी के साथ नरेंद्र प्रसाद भविष्य में भी पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ जनसुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ करेंगे। इस मौके पर विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







