पिथौरागढ़ : जनसेवा शिविरों में सैकड़ों लाभार्थी लाभान्वित
जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम

शासन के निर्देशों के क्रम में जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत विकास खण्ड गंगोलीहाट की न्याय पंचायत हाट तथा विकास खण्ड मुनस्यारी की न्याय पंचायत बासबगड़ (राइका बासबगड़) में शिविरों का आयोजन किया गया।

न्याय पंचायत हाट, विकास खण्ड गंगोलीहाट में आयोजित शिविर की अध्यक्षता जिलाधिकारी आशीष कुमार भटगांई द्वारा की गई। शिविर में लगभग 740 व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा 632 लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया।
शिविर में कुल 156 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 127 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को अग्रसारित किया गया। साथ ही 115 विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्रों हेतु आवेदन भरवाए गए।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष गिरीश जोशी, विधायक फकीर राम टम्टा, दर्जा राज्यमंत्री हेमराज बिष्ट, जिला पंचायत अध्यक्ष जितेन्द्र प्रसाद, , जिला महामंत्री रमेश बोरा, नगर पालिका अध्यक्ष विमल रावल, राजेन्द्र रावत, नरेन्द्र जोशी सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
इधर विकास खण्ड मुनस्यारी की न्याय पंचायत बासबगड़ में आयोजित शिविर की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी मुनस्यारी आशीष जोशी द्वारा की गई। शिविर में लगभग 580 व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
कुल 78 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 53 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को यथोचित कार्यवाही हेतु प्रेषित किया गया। शिविर में 255 विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्रों हेतु आवेदन भरवाए गए।
दोनों शिविरों में राजस्व विभाग, ग्राम्य विकास, पंचायत राज, कृषक एवं कृषक कल्याण विभाग, उद्यान विभाग, समाज कल्याण विभाग, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग, आयुष विभाग, पशुपालन विभाग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग,
श्रम विभाग, आधार कैम्प, डेयरी, मत्स्य विभाग, सहकारिता विभाग, लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई, यूसीसी, पेयजल विभाग, शिक्षा विभाग आदि विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए। विभिन्न स्टॉलों पर वृद्धावस्था, विधवा एवं दिव्यांग पेंशन, परिवार रजिस्टर, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, जॉब कार्ड आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त किए गए।
शिविरों में जन संवाद कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसके अंतर्गत जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों द्वारा मुख्य रूप से पेयजल, सड़क, विद्युत लाइन, स्मार्ट मीटर, आंगनबाड़ी केन्द्र निर्माण, पंचायत घर निर्माण आदि समस्याएं रखी गईं।
अधिकारियों द्वारा प्रत्येक समस्या की सुनवाई करते हुए संबंधित विभागों को मौके पर ही त्वरित निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। शिविरों के समापन अवसर पर अधिकारियों द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों से आगामी शिविरों के व्यापक प्रचार-प्रसार का आह्वान किया गया,
ताकि अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके। साथ ही समस्त विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक शिविर में स्वयं उपस्थित रहकर जनमानस की समस्याओं का अधिक से अधिक संख्या में मौके पर ही निस्तारण सुनिश्चित करें।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







