पिथौरागढ़ : पत्नी के साथ मारपीट-झगड़ा करने वाला पति गिरफ्तार
नियमों का उल्लंघन करने पर 126 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई

शांति एवं कानून-व्यवस्था को प्रभावित करने वाले तत्वों, ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों तथा नशे में वाहन चलाकर अपनी एवं दूसरों की जान खतरे में डालने वालों के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशानुसार पुलिस की कार्रवाई जनपदभर में जारी है।

सीओ गोविन्द बल्लभ जोशी एवं सीओ केएस रावत के पर्यवेक्षण में चले अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डीडीहाट संजय जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा डीडीहाट क्षेत्र में शराब के नशे में उत्पात मचाकर शांति भंग करने वाले विजय कुमार, डीडीहाट को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 172 के तहत गिरफ्तार किया गया।
प्रभारी कोतवाली अस्कोट बसंत पंत के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में पत्नी के साथ मारपीट-झगड़ा कर शांति भंग करने वाले नवल ओली, अस्कोट को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 170 के तहत गिरफ्तार किया गया। इसके अतिरिक्त पुलिस द्वारा जनपदभर में सघन चेकिंग अभियान चलाकर ट्रैफिक नियम उल्लंघन एवं मिशन मर्यादा अभियान के अंतर्गत कुल 126 व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की गई।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







