पिथौरागढ़ : नशा तस्करों पर सख्ती व लंबित मामलों के त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश
पुलिस कप्तान की उपस्थिति में मासिक अपराध गोष्ठी संपन्न

पिथौरागढ़ के पुलिस लाइन में आज पुलिस अधीक्षक रेखा यादव की अध्यक्षता में अपराध गोष्ठी एवं मासिक सम्मेलन आयोजित हुआ। इस दौरान एसपी यादव ने ड्रग फ्री देवभूमि मिशन के तहत नशा तस्करों पर कठोर कार्रवाई, लंबित विवेचनाओं के त्वरित निस्तारण, बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन अनिवार्य, सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट पर कड़ी निगरानी तथा चोरी-झपटमारी व

ट्रैफिक उल्लंघन पर सघन अभियान जैसे महत्वपूर्ण निर्देश अधीनस्थों को दिए। साथ ही पुलिस कर्मियों की व्यक्तिगत व विभागीय समस्याओं का समाधान भी किया गया। गोष्ठी के दौरान माह के उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया, जिसमें कांस्टेबल नीरज भोज और महिला कांस्टेबल अंकिता को मासिक सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी घोषित करते हुए सम्मानित किया गया।
मासिक गोष्ठी के दौरान सम्मानित होने वाले कर्मियों में उ0नि0 कमलेश जोशी, उ0नि0 ललित डंगवाल, अ0उ0नि0 पीताम्बर दत्त, अ0उ0नि0 राजेन्द्र राम, हे0का0 पुलिस दूरसंचार आदित्य जोशी, हे0का0 देव सिंह गुंज्याल, हे0का0 नन्दन सिंह, हे0क0 भूपेन्द्र सिंह, हे0का0 मनोज कुमार, हे0का0 नरेन्द्र राणा, हे0का0 कुन्दन सिंह, हे0का0 भगत राम, हे0का0 पूरन सिंह धामी,
हे0का0 पुलिस दूरसंचार लता जोशी, हे0का0 पुलिस दूरसंचार अंजलि काण्डपाल, का0 होशियार सिंह, का0 ध्रुव सिंह, का0 कैलाश चन्द्र, का0 चालक जगदीश मारकूना, का0 अभिषेक गोस्वामी, का0 कुल्दीप बिष्ट, का0 निर्मल किशौर, का0 सुरेश पाण्डेय, का0 आशीष चतुर्वेदी, का0 दीप चन्द्र, का0 विनोद बिष्ट, का0 रवि कुमार, का0 संजय कुमार, का0 शुभम बजेठा, अनुचर चंचल व म0हो0गा0 मनीषा भट्ट । सम्मेलन में सीओ पिथौरागढ़ गोविन्द बल्लभ जोशी व सीओ केएस रावत सहित सभी थाना चौकी व शाखा प्रभारी उपस्थित थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







