पिथौरागढ़ : नशा तस्करों पर सख्त कार्रवाई करने के दिए निर्देश
पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में अपराध गोष्ठी, उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को किया सम्मानित

जनपद में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने, जनसुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने तथा आमजन के साथ संवेदनशील व्यवहार बनाए रखने की बात कहते हुए पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने पुलिस लाइन सभागार में आयोजित अपराध गोष्ठी एवं मासिक सम्मेलन के दौरान अन्य आवश्यक निर्देश अधीनस्थों को दिए।

इस दौरान उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों की व्यक्तिगत एवं विभागीय समस्याओं के समाधान पर चर्चा की और थानावार लंबित विवेचनाओं की समीक्षा एवं शीघ्र निस्तारण, ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के अंतर्गत नशा तस्करों पर सख्त कार्रवाई एवं जनजागरूकता अभियान चलाने, यातायात नियमों का उल्लंघन एवं शांति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान,
बाहरी व्यक्तियों का शत-प्रतिशत सत्यापन सुनिश्चित करने के निर्देश व सोशल मीडिया पर भ्रामक एवं अवैधानिक पोस्ट पर कड़ी निगरानी करने सहित अन्य आवश्यक निर्देश संबंधितों को जारी किए। इससे पूर्व पुलिस अधीक्षक द्वारा माह के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
साथ ही माह के सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी के रूप में उप निरीक्षक मेघा शर्मा एवं कांस्टेबल गोविन्द सिंह नेगी को चयनित किया गया। अन्य सम्मानित होने वाले कर्मियों में उ0नि0 कमलेश जोशी, उ0नि0 हरीश सिंह, उ0नि0 ललित डंगवाल, उ0नि0 पूजा मेहरा, अपर उ0नि0 भुवन चन्द्र पाण्डेय, अपर उ0नि0 मनोज कुमार, अपर उ0नि0 दीपक खनका, अपर उ0नि0 दिनेश शर्मा, हे0का0 संजय यादव,
हे0का0 हर्षवर्धन सिंह, हे0का0 राजकुमार, हे0का0 राजेन्द्र कुमार, हे0का0 भुपेन्द्र सिंह, हे0का0 अशोक बुदियाल, हे0का0 अनिल कुमार, हे0का0 मनोज कुमार, हे0का0 पुलिस दूरसंचार हिमांशु चन्द्र जोशी, हे0का0 पुलिस दूरसंचार जयेश उप्रेती, हे0का0 सौरभ जोशी, हे0का0 मनी महर, का0 सतेन्द्र सुयाल, का0 प्रकाश सिंह, का0 प्रदीप चन्द्र , का0 सोनु कार्की, का0 गोविन्द सिंह रौतेला,
का0 प्रकाश नगरकोटी, का0 आनन्द खनका, का0 नीरज भोज, का0 राजकुमार, चालक मोहन नाथ, फायरमैन जगदीश प्रसाद, म0का0 कविता, अनुचर पुष्कर सिंह शामिल हैं। सम्मेलन में क्षेत्राधिकारी गोविन्द बल्लभ जोशी व क्षेत्राधिकारी केएस रावत, ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी राकेश चन्द्र सहित जनपद के सभी थाना एवं शाखा प्रभारी उपस्थित थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







