पिथौरागढ़ : फर्जी बाबाओं के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान
पुलिस की ऑपरेशन कालनेमी के तहत कार्रवाई

जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखने और आमजन को गुमराह करने वाले फर्जी बाबाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा ऑपरेशन कालनेमी के अंतर्गत लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थानाध्यक्ष जाजरदेवल मनोज पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र में भ्रमण कर रहे बाबाओं का सत्यापन किया।

इस दौरान उनके पहचान पत्र, निवास संबंधी विवरण एवं गतिविधियों की गहन जांच की गई तथा आवश्यक पूछताछ की गई। पुलिस द्वारा संबंधित व्यक्तियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि बिना वैध पहचान अथवा संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर उनके विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी।
साथ ही आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई व्यक्ति फर्जी बाबा बनकर लोगों को गुमराह करता दिखाई दे तो इसकी सूचना तत्काल नजदीकी थाना या पुलिस नियंत्रण कक्ष को दें। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया कि जनपद में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस प्रकार के अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







