पिथौरागढ़ : सीएससी में मिली अनियमितताएं, उपजिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश
विभिन्न सेंटरों का औचक निरीक्षण

पिथौरागढ़ जिलाधिकारी आशीष भटगांई के निर्देश पर सोमवार को उपजिलाधिकारी सदर मनजीत सिंह के नेतृत्व में राजस्व टीम ने नगर क्षेत्र के विभिन्न कॉमन सर्विस सेंटर (सीएचसी) का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कुछ सेंटरों में कई अनियमितताएं सामने आईं। जिनमें एक केंद्र में दुकान का नाम प्रदर्शित नहीं था तो दो सेंटरों पर रेट लिस्ट प्रदर्शित नहीं थी।

इसके अलावा तीनों केंद्रों में रजिस्टर का संधारण ठीक नहीं पाया गया तथा ओरिजिनल दस्तावेज की स्कैनिंग के बाद उसकी फोटोकॉपी सुरक्षित नहीं रखी जा रही थी। जिसपर उपजिलाधिकारी ने संबंधितों को रजिस्टर व्यवस्थित रखने, रेट लिस्ट अनिवार्य रूप से प्रदर्शित, स्कैनिंग के बाद दस्तावेजों की कॉपी सुरक्षित रखने, हर आवेदन में आवेदक का मोबाइल नंबर अवश्य अंकित करने और यदि कोई प्रमाणपत्र निरस्त होता है तो आवेदक को तुरंत सूचना दिए जाने सहित खामियों को दूर करने के निर्देश दिए। निरीक्षण टीम में तहसीलदार विजय गोस्वामी तथा राजस्व विभाग के कर्मचारी शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







