पिथौरागढ़ : मानव तस्करी रोकथाम को लेकर संयुक्त बैठक एवं चेकिंग अभियान
एचटीयू, पुलिस एवं एसएसबी की संयुक्त बैठक

पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन तथा सीओ केएस रावत के पर्यवेक्षण में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू), कोतवाली धारचुला पुलिस एवं सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की संयुक्त टीम द्वारा भारत–नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा (धारचुला) पर सीमा सुरक्षा को सुदृढ़ करने एवं मानव तस्करी की रोकथाम हेतु संयुक्त बैठक एवं सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।

कार्यक्रम के दौरान प्रभारी निरीक्षक एएचटीयू सतीश शर्मा के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल प्रेम बल्लभ छिमवाल, कांस्टेबल महेंद्र सिंह तथा एसएचओ कोतवाली धारचुला हरेंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा एसएसबी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ संयुक्त गोष्ठी आयोजित की गई।
गोष्ठी में सीमा सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दे, मानव तस्करी की संभावित गतिविधियों की पहचान व सीमा पार आवागमन की निगरानी एवं समन्वय पर विस्तृत चर्चा की गई। संयुक्त टीम द्वारा अंतरराष्ट्रीय सीमा पुल एवं झूला पुल पर आवागमन करने वाले व्यक्तियों एवं संदिग्ध गतिविधियों की सघन चेकिंग की गई। साथ ही, सीमा सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







