पिथौरागढ़ : पुलिस की सख्ती : काली फिल्म लगी गाड़ी पर कार्रवाई
मौके पर हटवाई फिल्म, कनालीछीना पुलिस की कार्रवाई

पिथौरागढ़ के कनालीछीना में थानाध्यक्ष प्रवीण सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नियमित वाहन चेकिंग अभियान के दौरान काली फिल्म लगी एक गाड़ी को पकड़ा। जांच के दौरान वाहन पर नियमों के विपरीत काली फिल्म लगी पाई गई। पुलिस टीम ने मौके पर ही वाहन से काली फिल्म हटवाकर मोटर वाहन अधिनियम के तहत वैधानिक कार्रवाई की।

साथ ही वाहन चालक को यातायात नियमों का पालन करने और भविष्य में इस तरह की गलती न दोहराने की सख्त हिदायत दी गई। कनालीछीना पुलिस ने स्पष्ट किया कि सड़क सुरक्षा को लेकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आगे भी वाहन चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा, ताकि दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण लगाया जा सके और सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित हो।
इधर कोतवाली बेरीनाग से एसएचओ नरेश कुमार गंगवार के नेतृत्व में वरिष्ठ उप निरीक्षक हरीश सिंह कोरंगा व टीम द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान एक अल्टो चालक हिमांशु सिंह द्वारा शराब के नशे में मदहोश होकर वाहन चलाकर अपनी व दूसरों की जान खतरे में डाली जा रही थी। पुलिस टीम द्वारा उक्त चालक को गिरफ्तार कर वाहन सीज कर दिया।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







