पिथौरागढ़ : पुलिस रख रही बुजुर्गों का विशेष ख्याल
ग्रामीण क्षेत्रों में वरिष्ठ नागरिकों से मिलकर हाल-चाल जान रही पुलिस टीमें, जागरूकता कार्यक्रम

पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन में पुलिस द्वारा वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा, सेवा और सहयोग के लिए विशेष अभियान लगातार चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज थाना जाजरदेवल, थाना थल और थाना कनालीछीना की पुलिस टीमों ने ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर बुजुर्गों से मुलाकात की।

थानाध्यक्ष जाजरदेवल मनोज पाण्डेय, थानाध्यक्ष थल प्रकाश पाण्डेय और थानाध्यक्ष कनालीछीना प्रवीण सिंह के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने विभिन्न गांवों में जाकर वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य, पारिवारिक तथा व्यक्तिगत समस्याओं को गंभीरता से सुना।
अधिकांश समस्याओं का निस्तारण मौके पर ही किया गया, जबकि शेष मामलों के जल्द समाधान का भरोसा दिलाया गया। पुलिस टीमों ने बुजुर्गों को आपातकालीन नंबर 112 और हेल्पलाइन 9411112982 की जानकारी देते हुए आश्वस्त किया कि किसी भी स्थिति में आप अकेले नहीं हैं, पुलिस हमेशा आपके साथ है।
इधर थानाध्यक्ष मनोज पाण्डेय के नेतृत्व में जाजरदेवल पुलिस ने जीजीआईसी मूनाकोट और जीजीआईसी सातशीलिंग में छात्राओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में छात्राओं को साइबर अपराध, नशा मुक्ति, ट्रैफिक नियम, महिला व बाल सुरक्षा तथा पोक्सो एक्ट से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। पुलिस टीम ने छात्राओं को आपातकालीन नंबर 112, साइबर हेल्पलाइन 1930 और 1933 (मानस हेल्पलाइन) सहित अन्य आवश्यक नंबरों की भी जानकारी दी।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







