पिथौरागढ़ : गुप्त सूचना पर छापेमारी, एक गिरफ्तार
नशे के विरुद्ध पुलिस का अभियान जारी

सीमांत जनपद में नशे के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया।

पुलिस उपाधीक्षक धारचूला केएस रावत के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जौलजीबी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कस्बा जौलजीबी क्षेत्र में छापामारी की। इस दौरान आरोपी लछी राम निवासी ग्राम ख़ुटकनी, जौलजीबी को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
आरोपी के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत कोतवाली जौलजीबी में अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक सतेन्द्र पाल सिंह, हेड कांस्टेबल सुन्दर सिंह, हेड कांस्टेबल अनिल चौधरी व कांस्टेबल राजेन्द्र बोरा शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







