पिथौरागढ़ : तस्करी करने वाले को किया गिरफ्तार
शान्ति व्यवस्था भंग करने वाले को पुलिस ने लिया हिरासत में

एसपी रेखा यादव के निर्देशन में ट्रैफिक रूल तोड़ने व शान्ति एवं कानून व्यवस्था खराब करने तथा होटल ढाबों की आड़ में शराब तस्करी करने वालों के विरूद्ध जनपद पुलिस द्वारा विगत देर रात्रि तक सघन चैकिंग अभियान चलाया गया ।

जिस क्रम में चौकी प्रभारी एचोली उपनिरीक्षक कमलेश जोशी द्वारा छापेमारी के दौरान चंद्रभागा के पास पर स्थित एक ठेले में अवैध रूप से शराब बेचने/ परोसने वाले ठेला संचालक रविन्द्र कन्याल निवासी धरासी चमेला को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 21/60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।
एसएचओ कोतवाली बेरीनाग नरेश कुमार गंगवार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा डायल 112 की सूचना पर ग्राम जखेड़ी निवासी इंद्रजीत लाल शाह को शांति व्यवस्था भंग करने के जुर्म में धारा 172 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया।
इसके अतिरिक्त, जनपद पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाकर ट्रैफिक नियम उल्लंघन एवं मिशन मर्यादा अभियान के अंतर्गत कुल 100 व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की गई।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







