पिथौरागढ़ : मादक पदार्थो की तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सहित अन्य आवश्यक निर्देश
पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में अपराध गोष्ठी, उत्कृष्ट पुलिसकर्मियों का सम्मान

नशा मुक्त देवभूमि अभियान के तहत मादक पदार्थ तस्करों पर सख्त कार्रवाई, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सघन चेकिंग, बाहरी व्यक्तियों के शत-प्रतिशत सत्यापन तथा चोरी व झपटमारी की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने पुलिस लाइन सभागार में अपराध गोष्ठी एवं मासिक सम्मेलन के दौरान अधीनस्थों को निर्देश जारी किए।

गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक ने लंबित विवेचनाओं की समीक्षा कर उनके शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने सोशल मीडिया पर भ्रामक एवं अवैधानिक सामग्री प्रसारित करने वालों पर कड़ी निगरानी रखने और आमजन की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर बल दिया। इससे पूर्व सम्मेलन के दौरान माह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
माह के सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी का सम्मान उपनिरीक्षक कमलेश जोशी एवं हेड कांस्टेबल हेम चन्द्र सिंह को प्रदान किया गया। इसके अलावा उ0नि0 पुलिस दूरसंचार मनीषा पन्त, अपर उ0नि0 भुवन राम आर्या, अपर उ0नि0 कैलाश सिंह, अपर उ0नि0 सौरभ श्रीकान्त, हे0 का0 दीपक खनका, हे0 का0 दिनेश कुमार, हे0 का0 पुष्कर पन्त, हे0 का0 भूपेन्द्र सिंह, हे0 का0 हेम चन्द्र सिंह, हे0 का0 दीपक सिंह,
एल.एफ.एम. महेश कनवाल, का0 विरेन्द्र यादव, का0 सतेन्द्र सुयाल, का0 गोविन्द सिंह, का0 सोनू कार्की, का0 नीरज भोज, फायरमैन कपिल मनराल, फायरमैन जयपाल सिंह, म0 का0 भावना कापड़ी, होमगार्ड गुलाब सिंह को सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़ गोविन्द बल्लभ जोशी, ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी राकेश चन्द्र सहित जनपद के सभी थाना एवं शाखा प्रभारी उपस्थित थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







