पिथौरागढ : जिलाधिकारी ने दिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश
जायका योजना के कार्यों को गति देने और किसानों को अधिक लाभ पहुंचाने की कही बात

कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में जायका (जापान अंतरराष्ट्रीय सहयोग एजेंसी) द्वारा वित्तपोषित उत्तराखंड इंटीग्रेटेड हॉर्टिकल्चर डेवलपमेंट प्रोजेक्ट की प्रगति को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य उद्यान अधिकारी अभिनव कुमार ने परियोजना के अंतर्गत जनपद में संचालित बागवानी गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी।

बैठक में विशेष रूप से कीवी सहित अन्य उच्च मूल्य वाली बागवानी फसलों को बढ़ावा देने पर चर्चा हुई। बताया कि परियोजना के तहत किसानों को उन्नत रोपण सामग्री, तकनीकी प्रशिक्षण, पौध संरक्षण, कटाई उपरांत प्रबंधन तथा विपणन सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। किसानों को आधुनिक तकनीकों से जोड़ने के लिए डिजिटल टूल्स का भी उपयोग किया जा रहा है।
इस दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जायका योजना के कार्यों में तेजी लाई जाए तथा अधिक से अधिक किसानों को इस योजना से जोड़ा जाए, ताकि उन्हें प्रत्यक्ष लाभ मिल सके। उन्होंने किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) और उद्यान विभाग के बीच बेहतर समन्वय पर भी जोर दिया।
मुख्य उद्यान अधिकारी ने बताया कि परियोजना के तहत जनपद के चार विकास खंडों में सेब, कीवी, अदरक, हल्दी सहित अन्य बागवानी फसलों को क्लस्टर आधारित मॉडल पर बढ़ावा दिया जा रहा है। साथ ही प्रदर्शन प्लॉट्स के माध्यम से किसानों को आधुनिक बागवानी तकनीकों से अवगत कराया जा रहा है। बैठक में मुख्य कृषि अधिकारी अमरेन्द्र चौधरी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







