पिथौरागढ़ : जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार अभियान का शुभारंभ
कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत ने बिण ब्लॉक में किया उद्घाटन

कुमाऊँ मण्डल के आयुक्त दीपक रावत ने अपने दो दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान विकास खंड बिण की न्याय पंचायत दौला में शासन की जनकल्याणकारी पहल जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार अभियान का दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम स्थल पर जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने आयुक्त का पौधा भेंट कर स्वागत किया।

इस दौरान आयुक्त ने विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण भी किया। आयुक्त ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार यह अभियान आगामी 45 दिनों तक प्रदेशभर में संचालित किया जाएगा। पिथौरागढ़ जनपद की सभी 64 न्याय पंचायतों में सप्ताह में दो से तीन दिन शिविर आयोजित होंगे, जहां विभिन्न विभाग एक ही मंच से सेवाएं प्रदान करेंगे। कार्यक्रम के दौरान आयुक्त ने जनसमस्याएं सुनते हुए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि शिविरों में प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने कहा कि यह अभियान केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि स्थायी समाधान का माध्यम बने। आयुक्त ने विभागीय अधिकारियों को शिविरों में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने, मौके पर पंजीकरण कराने और पात्र लाभार्थियों को तुरंत योजनाओं से जोड़ने के निर्देश दिए। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के लाभार्थियों को चेक भी वितरित किए गए।
जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने कहा कि यह अभियान 45 दिनों के बाद भी जनपद में जारी रखा जाएगा, ताकि योजनाओं की सतत पहुंच आमजन तक बनी रहे। कार्यक्रम में दर्जा राज्यमंत्री गणेश भंडारी, जिला पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद, नगर निगम मेयर कल्पना देवलाल सहित जनप्रतिनिधियों ने अभियान को जनहित में प्रभावी पहल बताया।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष भाजपा गिरीश जोशी ब्लॉक प्रमुख बिण लक्ष्मी गोस्वामी, जिलाधिकारी आशीष भटगांई, पुलिस अधीक्षक रेखा यादव, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. दीपक सैनी, परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास आशीष पुनेठा, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







