पिथौरागढ़ : विजेता को 15 हजार व उप विजेता को आठ हजार का नकद पुरस्कार
आज से व्यापार संघ टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट, भारत-नेपाल की टीमें लेंगी भाग

पिथौरागढ़ के झूलाघाट में आयोजन खेल प्रोत्साहन समिति, युवक मंगल दल एवं नगर उद्योग व्यापार मंडल झूलाघाट के संयुक्त तत्वावधान में टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट का आज से शुभारंभ होगा। प्रतियोगिता के मैच झूलाघाट इंटर कॉलेज के खेल मैदान में खेले जायेंगे। आयोजकों ने बताया कि दस ओवर के इस रोमांचक क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत के साथ-साथ नेपाल की टीमें भी प्रतिभाग करेंगी,

जिससे प्रतियोगिता को अंतरराष्ट्रीय स्वरूप मिलेगा। टूर्नामेंट का आयोजन खेल प्रोत्साहन समिति, युवक मंगल दल एवं नगर उद्योग व्यापार मंडल झूलाघाट के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।आयोजन समिति के अनुसार प्रतियोगिता की विजेता टीम को 15 हजार रुपये तथा उपविजेता टीम को 08 हजार रुपये की नकद पुरस्कार राशि दी जाएगी।
टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने वाली प्रत्येक टीम के लिए प्रवेश शुल्क दो हजार रुपये निर्धारित किया गया है। टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला आज मंगलवार को भारत की अमतड़ी टीम और नेपाल की झूलाघाट टैक्सी यूनियन टीम के बीच खेला जाएगा। आयोजन को लेकर खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों में खासा उत्साह है। प्रतियोगिता को लेकर आयोजन समिति द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







