पिथौरागढ़ : पारम्परिक खेल: पिट्ठू और मुर्गा झपट को लेकर खिलाड़ियों में उत्साह
कबड्डी में बेरीनाग खो खो और पिट्टू में राईढ्सयारी विजेता

युवा कल्याण विभाग के द्वारा चार दिवसीय विधायक चैम्पियनशिप के तहत बेरीनाग महाविद्यालय के खेल मैदान में चल रही प्रतियोगिता के दूसरे दिवस अंडर 19 बालक वर्ग की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ नगरपालिका अध्यक्ष हेमा पंत ने करते हुए कहा कि आज प्रदेश सरकार के द्वारा लगातार पारम्परिक खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा है जो सराहनीय प्रयास है।

इस मौके पर पिट्ठू, कबड्डी, खो-खो, वालीबॉल, मुर्गा झपट के विजेता प्रतिभागियों को मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर पांच हजार मीटर दौड़ में तेजपाल, सुमित, योगेश और 100 मीटर दौड़ में कमलेश, अमित, कमल और 200 मीटर दौड़ में अमित, हिमांशु, रोहित और 400 मीटर दौड़ में कमल कार्की, लोकेश भावेश और 800 मीटर दौड़ में योगेश कुमार, दीपक, सागर और 1500 मीटर दौड़ में तेजपाल, सुमित, योगेश क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रहे।
पिट्ठू प्रतियोगिता में राईगढ्सयारी प्रथम और बेरीनाग की टीम द्वितीय स्थान पर रही। कबड्डी में बेरीनाग और खो-खो में राईगढ्सयारी और वालीबॉल बेरीनाग विजेता रही। इस मौके विशिष्ट अतिथि व्यापार संघ अध्यक्ष राजेश, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष हेम पंत, क्षेत्र पंचायत सदस्य नीरज शाह, प्रधानाचार्य पंकज पांडे, ब्लाक खेल समन्वयक प्रदीप पंत, अकरम अली, पूर्व जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र भण्डारी,
बीओ गौरव चौहान, अमित भट्ट, प्रदीप महरा, नीरज सौन, हयात भंडारी, भूपी कार्की, चन्द्रशेखर खाती, मनोहर खाती, हनुमान रावत, जीवन लाल, खुशाल रौतेला, चंदन महरा, राजेश कार्की, विमला कार्की, प्रिति गिरी, मनोज रावत, प्रकाश जोशी, मुकेश धानिक, भूपाल राम चन्याल सहित कई लोग मौजूद थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







