पिथौरागढ़ : व्यक्ति को समझाने का किया प्रयास, पर हो गया उग्र
शराब बेचने वाला ढाबा संचालक गिरफ्तार

अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन में पुलिस की कार्यवाही जारी है।

जिसके तहत थाना जाजरदेवल से पुलिस टीम उ0नि0 सुप्रिया नेगी, हे0 का0 मनोज कुमार हे0 का0 मनोज भण्डारी द्वारा गुप्त सूचना पर छापेमारी के दौरान भौड़ी से सुवालेख रोड पर स्थित एक भोजनालय की आड़ में लोगों को अवैध रूप से शराब परोसने/ बेचने वाले ढाबा संचालक मान सिंह रावत को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध थाना जाजरदेवल में धारा 21/60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
इसी क्रम में थाना थल क्षेत्रान्तर्गत मुवानी बाजार में नवीन खनका, सिरौली द्वारा सरेआम गाली-गलौच करते हुए उत्पात मचाया जा रहा था, सूचना पर थानाध्यक्ष थल प्रकाश पाण्डेय के नेतृत्व में अपर उपनिरीक्षक दिनेश शर्मा व पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुँचे।
पुलिस द्वारा संबंधित व्यक्ति को समझाने का प्रयास किया गया, परन्तु वह नहीं माना तथा और अधिक उग्र हो गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तथा किसी भी अप्रिय घटना की सम्भावना को रोकने हेतु पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति को धारा 170 बीएनएसएस के अन्तर्गत हिरासत में लिया गया।
इसके अतिरिक्त, जनपद पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन एवं मिशन मर्यादा अभियान के अंतर्गत कुल 94 व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की गई।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







