
नववर्ष और 31 दिसंबर के मद्देनजर सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा के निर्देश पर जनपद के सभी थाना व चौकी प्रभारियों, यातायात पुलिस तथा इंटरसेप्टर टीमों को नशे में वाहन चलाने और रैश ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

इसी क्रम में आज अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह एवं क्षेत्राधिकारी गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में इंटरसेप्टर प्रभारी सुमित पांडे अपनी टीम के साथ चौसली के पास चेकिंग अभियान चला रहे थे। इस दौरान एक ट्रक को रोका गया, जिसमें चालक मनोज नशे की हालत में वाहन चलाते हुए पाया गया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चालक को मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया और ट्रक को सीज कर दिया। बताया गया कि ट्रक में रेता भरा हुआ था, जो हल्द्वानी से सोमेश्वर की ओर जा रहा था।
नशे की हालत में भारी वाहन चलाना आमजन की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बन सकता था, जिसे समय रहते पुलिस ने रोक लिया। इसके अलावा चेकिंग अभियान के दौरान इंटरसेप्टर टीम द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत 20 अन्य वाहन चालकों के खिलाफ भी चालानी कार्रवाई की गई। पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया है कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों, विशेषकर नशे में वाहन चलाने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस आम नागरिकों से भी अपील कर रही है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करें।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







