पिथौरागढ़ : पंचायत चुनाव मतगणना, दावेदारों की धड़कने तेज
प्रत्याशियों और समर्थकों में खासा उत्साह और तनाव भी

पिथौरागढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना आज गुरूवार सुबह से शुरू हो गई। जिले के विण विकासखंड की मतगणना केएनयू राजकीय इंटर कॉलेज, पिथौरागढ़ में तथा अन्य 07 विकासखण्डों के मतगणना सम्बंधित विकासखण्डों में जारी है।

मतगणना की शुरुआत से ही प्रत्याशियों और समर्थकों में खासा उत्साह और तनाव भी देखा जा रहा है। प्रत्येक विकासखंड में 14 मतगणना टेबल स्थापित किए गए हैं, जहां प्रत्येक टेबल पर 05 कार्मिक नियुक्त किए गए हैं, जिनमें 01 सुपरवाइज़र तथा 04 सहायक शामिल हैं। मतगणना केंद्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी व पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने मतगणना स्थल का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। प्रारंभिक परिणामों के अनुसार ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य पदों के परिणाम शीघ्र आने की संभावना है, जबकि जिला पंचायत सदस्य पद के परिणामों में कुछ समय लगेगा। मतगणना स्थल के बाहर प्रत्याशियों और समर्थकों की खासी भीड़ जुटी हुई है, जैसे- जैसे समय बीत रहा है उसी के साथ दावेदारों व समर्थकों में जीत की उम्मीदें और धड़कनों की गति तेज होती जा रही है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







