बड़ी सफलता : चोरी की एक बाइक की तलाश, 02 और बाइकें हुई बरामद
पुलिस ने किया 02 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार

एक व्यक्ति द्वारा दी गई बाइक चोरी की तहरीर पर पुलिस ने खोजबीन शुरू की तो पकड़े गए दो आरोपियों से 02 और बाइक बरामद की गई।

गौजाजाली उत्तर, थाना बनभूलपुरा निवासी हसरत अली शाह ने बीते माह अपनी टीवीएस अपाचे मोटरसाइकिल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में प्रभारी थानाध्यक्ष सुशील जोशी के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
सीसीटीवी फुटेज व सतत प्रयासों से बीते दिवस गठित टीम ने गौला बाईपास रोड स्थित यात्री विश्राम गृह के पास से आरोपी सुनील राजपूत, उम्र 19 वर्ष व देव विश्वास उर्फ देबू, उम्र 18 वर्ष को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से चोरी की गई 03 मोटरसाइकिलें बरामद की गई। बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस की वृद्धि की गई है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक मनोज यादव, कानि. महबूब अली, दिलशाद अहम व कानि. सुनील कुमार शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







