ऑपरेशन रोमियो : अराजक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही
अभियान में 69-चालकों, शांति भंग- 63 हिरासत में व 12 वाहन सीज

महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा शहर में अराजकतत्वों पर सख्ती से अंकुश लगाने के उद्देश्य से ऑपरेशन रोमियो अभियान जारी रखते हुए पुलिस टीमों द्वारा जिलेभर के विभिन्न स्थानों पर कार्रवाई की गई।

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में चले अभियान के तहत हल्द्वानी क्षेत्र में मंडी, टीपी नगर, हीरानगर, कैंसर हॉस्पिटल तिराहा, मंगल पड़ाव और सिंधी चौक तिराहा के आसपास अभियान चलाकर 63 चालकों पर कार्रवाई की गई तथा 12 वाहन सीज किए गए। सार्वजनिक स्थानों पर नशा कर उत्पात मचाने वाले 36 अराजक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की गई।
नैनीताल में तल्लीताल क्षेत्र में 05 लापरवाह चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई और 27 व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए ₹6,500 जुर्माना वसूल किया गया। पुलिस ने अशांति फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करने व अपराध और अराजकता को किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किए जाने की बात कही है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







