पिथौरागढ़ : सूचना पर हुई कार्रवाई, 06 लोग गिरफ्तार
पुलिस का अभियान लगातार जारी

अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम को लेकर पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन में पुलिस द्वारा जिलेभर चलाया जा रहा सघन चेकिंग अभियान लगातार जारी है,

जिसके तहत केएस. रावत के पर्यवेक्षण में जनपद पुलिस द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली धारचुला हरेन्द्र सिंह नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम (का0 पवन गंगवार, हो0गा0 पूरन सिंह) द्वारा गश्त के दौरान ग्राम हाट स्थित एक रेस्टोरेंट में हल्ला-गुल्ला एवं अराजकता की सूचना पर छापेमारी की गई।
जांच में रेस्टोरेंट संचालक राजेश वर्मा, द्वारा अवैध रूप से शराब परोसी जा रही थी। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध धारा 21/60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ ललित मोहन जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम (उ0नि0 ललित डंगवाल, हे0का0 भूपेन्द्र सिंह, का0 नीरज भोज) द्वारा रोडवेज स्टेशन के पास स्थित एक ढाबे में छापेमारी की गई। ढाबा संचालक रविन्द्र कन्याल, को अवैध रूप से शराब परोसते हुए गिरफ्तार किया गया।
आरोपी के विरुद्ध धारा 21/60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। थानाध्यक्ष थल प्रकाश पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम (अ0उ0नि0 दिनेश शर्मा, हे0का0 प्रेम पुरी, हे0का0 शंकर देवड़ी, का0 नवीन राणा) द्वारा थाना क्षेत्र थल में चैकिंग के दौरान प्रमोद राम, को 05 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया।
इधर थानाध्यक्ष बलुवाकोट मेघा शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक महेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया । थानाध्यक्ष जाजरदेवल मनोज पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम उ0नि0 आनन्द गिरी, अपर उ0नि0 मनोज कुमार, का0 इन्द्र प्रकाश द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक मनोज बहादुर को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया ।
इसके अतिरिक्त, जनपद पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सघन चैकिंग अभियान, ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन एवं मिशन मर्यादा अभियान के अंतर्गत कुल 88 व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की गई
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







