पिथौरागढ़ : महिला को आत्महत्या के लिए उकसाने व परिजनों को धमकाने का मामला
पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार, सोशल मीडिया के माध्यम से दी धमकी

एक महिला को आत्महत्या के लिए उकसाने व परिवार को धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद आरोपी को न्यायालय समक्ष पेश किया गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अुसार बीत 12 अगस्त को ग्राम शंखधुरा, मुनस्यारी निवासी केदार सिंह ने मुनस्यारी थाने में एक तहरीर देते हुए बताया कि दीपक नाम के एक युवक द्वारा उनकी पत्नी को फोन, फेसबुक एवं व्हाट्सएप के माध्यम से लगातार धमकाया गया तथा आत्महत्या के लिए उकसाया गया, जिस कारण उनकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली।
इसके उपरान्त आरोपी द्वारा उनके परिवार को भी जान से मारने की धमकी दी गई। तहरीर के आधार पर थाना मुनस्यारी में आरोपी दीपक के विरुद्ध धारा 108/351(3) बीएनएस के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के आदेशानुसार एवं क्षेत्राधिकारी धारचुला केएस रावत के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष मुनस्यारी अनिल आर्या व टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी दीपक सिंह निवासी मसूरिया, पांखू को थल क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
आवश्यक कानूनी कार्यवाही पूर्ण करने के उपरान्त आरोपी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में कांस्टेबल बलवन्त, विरेन्द्र गैड़ा व कांस्टेबल चालक प्रेम बंग्याल शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







