पिथौरागढ़ : यूपीएल में सीमांत की बेटियां दिखाएंगी दमखम
यूपीएल का आगाज आगामी 23 सितंबर से, खेल जगत में खुशी

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के तत्वावधान में उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2025 का शानदार आगाज आगामी 23 सितम्बर से होने जा रहा है। इस लीग प्रतियोगिता में महिला वर्ग की 04 और पुरुष वर्ग की 07 टीमें प्रतिभाग करेंगी। सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के खिलाड़ियों के लिए यह बड़ा गर्व का अवसर है, क्योंकि यहां की बेटियां और युवा खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरंगें।

पिथौरागढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव उमेश चन्द्र जोशी ने बताया कि बीेते 13 सितम्बर को हुए ड्राफ्ट में जनपद की बेटियों का चयन विभिन्न टीमों में हुआ। जिनमें पिथौरागढ़ के थल की रहने वाली श्वेता विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। वे 2021 में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय मैच खेल चुकी हैं। इस उपलब्धि के कारण उन्हें हरिद्वार स्ट्रॉम्स टीम में आइकॉन प्लेयर के रूप में चुना गया है।
ग्राम सिरकूच निवासी दीपिका दाएं हाथ की ओपनर बल्लेबाज हैं। वे वर्तमान में उत्तराखंड की टीम से भी खेल रही हैं। मरसोली गांव की रहने वाली करुणा सेठी और रिद्धिमा सेठी दोनों बहनें प्रतिभावान खिलाड़ी हैं। करुणा दाएं हाथ की मध्यम तेज गेंदबाज हैं, जबकि रिद्धिमा दाएं हाथ की लेग स्पिनर हैं। इसी तरह पुरुष वर्ग में हिमांशु बिष्ट (डूंगरी गांव) कनालीछीना का चयन उधमसिंह नगर इंडियंस टीम में हुआ है। हिमांशु दाएं हाथ के लेग स्पिनर हैं और उत्तराखंड की अंडर-23 एवं सीनियर टीम से खेल चुके हैं।
पुरुष वर्ग के मुकाबले 27 सितम्बर से शुरू होंगे। सीमांत जनपद के खिलाड़ियों के चयन पर पिथौरागढ़ क्रिकेट एसोसिएशन ने खुशी व्यक्त करते हुए चयनितों को शुभकामनाएं दी हैं। खुशी व्यक्त करने वालों में पिथौरागढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश जोशी, भूपाल सिंह चूफाल, सचिव उमेश चन्द्र जोशी, दिनेश भट्ट, आयुष जोशी, उत्तराखंड टीम से खेल चुकी एवं वर्तमान मे पिथौरागढ़ क्रिकेट एसोसिएशन की महिला सलेक्टर क्रिकेटर नेहा मेहता, कोच राजिंन्द्र सिंह गुरो, दिव्यांश पंत, मनोज कुमार, कैलाश चंद, नवीन पुनेठा, प्रेम सिंह डिगारी, अभय जोशी, गौरव जोशी एवं ओलम्पिक एसोसिएशन के पदाधिकारियों सहित अन्य खेल प्रेमी शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







