पिथौरागढ़ : जिलाधिकारी भटगांई की पहल से छात्राओं को मिला प्रशासन का प्रेरक अनुभव
महिला सशक्तिकरण का सशक्त संदेश

जिलाधिकारी पिथौरागढ़ आशीष भटगांई की अभिनव पहल मेरा सपना – मेरा लक्ष्य के दूसरे चरण का आयोजन आज सफलतापूर्वक पूरा हुआ। कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम के तहत कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, दसाईथल (गंगोलीहाट) की 30 छात्राओं ने जनपद के विभिन्न शासकीय कार्यालयों में शैक्षिक भ्रमण कर प्रशासनिक कार्यप्रणाली का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त किया।

यह कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग तथा शिक्षा विभाग की संयुक्त पहल है, जिसके माध्यम से माह में दो बार दूरस्थ क्षेत्रों की बालिकाओं को प्रशासनिक तंत्र से जोड़ने का अवसर दिया जा रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत प्रवीण रावल द्वारा लिए गए परिचय सत्र से हुई, जिसमें छात्राओं ने अधिकारियों के सामने अपने करियर लक्ष्य साझा किए।
इस दौरान डीएम भटगांई ने सभी छात्राओं को बाल विवाह के विरुद्ध शपथ दिलाते हुए उन्हें सामाजिक बुराइयों के खिलाफ मजबूती से खड़े होने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि सपना तभी पूरा होता है जब उसके लिए लगातार कदम बढ़ाए जाएँ। आत्मविश्वास, अनुशासन और सीखते रहने की आदत सफलता की कुंजी है। डीएम ने ईमानदारी, करुणा, धैर्य, जिम्मेदारी, आत्मअनुशासन, कृतज्ञता और न्यायप्रियता जैसे सद्गुणों को जीवन निर्माण का आधार बताते हुए इन्हें अपनाने का आह्वान किया।
इस दौरान शिक्षा, आयुर्वेद, उद्योग एवं प्रशासन से जुड़ी महिला अधिकारियों ने अपनी जीवनदृयात्रा और कार्यदृअनुभव साझा किए। छात्राओं ने करियर से संबंधित सवाल पूछे, जिनका अधिकारियों ने सहज, व्यावहारिक और प्रेरक उत्तर दिया। डीएम भटगांई ने कहा कि यदि किसी छात्रा को मार्गदर्शन की आवश्यकता हए तो मैं और समस्त अधिकारी सदैव सहायता के लिए उपलब्ध हैं।
नगर निगम मेयर कल्पना देवलाल ने इस पहल को दूरदर्शी कदम बताते हुए कहा कि यह कार्यक्रम बालिकाओं में आत्मविश्वास एवं नेतृत्व क्षमता को मजबूत करेगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, मुख्य शिक्षा अधिकारी हरक राम कोहली, जिला शिक्षा अधिकारी तरुण पंत, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. चंद्रकला भैंसोड़ा, जीएम डीआईसी कविता भगत, शिक्षकगण एवं अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







