पिथौरागढ़ : नशा मुक्त भारत अभियान की गूंज
बाइक रैली से जनजागरूकता समारोह तक युवाओं में दिखा खासा उत्साह

नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जनपद में जागरूकता कार्यक्रमों की श्रृंखला पूरे उत्साह के साथ आयोजित की गई। कार्यक्रमों की शुरुआत कलेक्ट्रेट परिसर से एलएसएम कैंपस तक निकाली गई बाइक रैली से हुई। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया और स्वयं बाइक चलाकर इसमें शामिल हुए।

साथ ही पुलिस अधीक्षक रेखा यादव और मुख्य विकास अधिकारी डॉ. दीपक सैनी भी रैली में शामिल रहे। लगभग 200 प्रतिभागियों ने रैली के माध्यम से नशादृमुक्ति का संदेश पूरे उत्साह से जनदृजन तक पहुँचाया। इस दौरान जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने कहा कि नशा मुक्त भारत अभियान की 05वीं वर्षगांठ पर जनपदभर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। अभियान का मुख्य उद्देश्य युवाओं तक जागरूकता पहुंचाना है। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने और समाज को नशामुक्त बनाने का आह्वान किया।
समाज कल्याण विभाग द्वारा एलएसएम कैंपस में भव्य जनजागरूकता समारोह आयोजित किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद ने कहा कि युवा शक्ति जब नशे से दूर रहेगी, तभी समाज सशक्त होगा।
मेयर कल्पना देवलाल ने कहा कि स्वस्थ शहर की शुरुआत नशामुक्त जीवन से होती है। नगर निगम अभियान को हर संभव सहयोग देगा। कार्यक्रम में नशादृमुक्ति शपथ, प्रेरक उद्बोधन, प्रमाणदृपत्र वितरण, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ एवं इंटरऐक्टिव जागरूकता सत्र के माध्यम से नशा उन्मूलन का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों छात्रों, युवाओं, महिलाओं तथा स्थानीय नागरिकों ने बढ़दृचढ़कर प्रतिभाग किया।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







