पिथौरागढ़ : साइबर ठगी के बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए लोगों को किया जागरूक
पुलिस क्षेत्राधिकारी की उपस्थिति में व्यापारियों एवं स्थानीय नागरिकों के साथ बैठक

स्थानीय कोतवाली परिसर में पुलिस क्षेत्राधिकारी बीसी जोशी की उपस्थिति में व्यापारियों एवं स्थानीय नागरिकों की एक महत्वपूर्ण बैठक गंगोलीहाट थाना परिसर में आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य आमजन को साइबर अपराधों से बचाव, यातायात नियमों और पुलिस की विभिन्न जनकल्याणकारी सेवाओं की जानकारी देना रहा।

बैठक में क्षेत्राधिकारी बीसी जोशी ने साइबर ठगी के बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए लोगों को जागरूक किया और फर्जी कॉल, लिंक व ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के उपाय बताए। उन्होंने यातायात अपराधों पर रोक लगाने के लिए ट्रैफिक नियमों और ट्रैफिक ई-चालान प्रणाली की भी विस्तृत जानकारी दी।
क्षेत्राधिकारी ने वरिष्ठ नागरिकों से संवाद कर उनकी समस्याएं जानीं तथा महिला हेल्पलाइन, मानस पोर्टल, साइबर अपराध हेल्पलाइन और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के बारे में भी जानकारी दी। ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों से उन्होंने अपील की कि किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। बैठक के दौरान उपस्थित नागरिकों ने नगर में लगने वाले जाम की समस्या उठाते हुए मुख्य चौराहे पर पुलिस कांस्टेबल की तैनाती और कोतवाली में स्टाफ बढ़ाने की मांग रखी।
बैठक में प्रभारी निरीक्षक कैलाश चंद्र जोशी, एसएसआई बीसी मासीवाल, एसआई नरेंद्र पाठक, कैलाश सिंह, हेड कांस्टेबल देश दीपक, व्यापार संघ अध्यक्ष हितेश खाती, किशन भंडारी, प्यारेलाल शाह, कैप्टन शेर सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य हरीश भंडारी, पुष्कर गुरचन, शंकर सिंह बोरा, पन्नू मियां सहित कई लोग मौजूद थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







