पिथौरागढ़ : पुलिस का सघन अभियान, एक गिरफ्तार व अन्य के खिलाफ कार्रवाई
शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक को किया गिरफ्तार, ओवरलोडिंग

पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन में पुलिस द्वारा चलाया जा रहा सघन चेकिंग अभियान जिलेभर में जारी है। जिसके तहत ट्रैफिक रूल तोड़ने व शान्ति एवं कानून व्यवस्था खराब करने वालों के विरूद्ध जनपद पुलिस द्वारा बीती देर रात्रि तक सघन चैकिंग अभियान चलाया गया।

जिस क्रम में थानाध्यक्ष नाचनी मंगल सिंह नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक भगवान राम को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया। इसके अतिरिक्त, जनपद पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाकर ट्रैफिक नियम उल्लंघन एवं मिशन मर्यादा अभियान के अंतर्गत कुल 69 व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की गई।
इधर सड़क सुरक्षा और ओवरलोडिंग पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत आज यातायात निरीक्षक अय्यूब अली ने चैकिंग के दौरान एक मैक्स वाहन को स्कूटी लादकर ले जाते हुए पकड़ा। खतरनाक तरीके से ओवरलोडिंग पाए जाने पर वाहन को मौके पर ही सीज कर दिया गया।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ट्रैफिक नियमों का पालन करें, वाहन में क्षमता से अधिक सवारी या सामान न रखें और किसी भी तरह की लापरवाही से अपनी व दूसरों की जान को जोखिम में न डालें। पुलिस ने चेतावनी दी कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







