PithoragarhUttarakhand News
पिथौरागढ़ : कुमाऊँ आयुक्त आज पिथौरागढ़ में
जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम में होंगे शामिल

कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत अपने दो दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम के तहत आज पिथौरागढ़ पहुंचेंगे। भ्रमण के पहले रोज वे बिण विकास खंड में पूर्वान्ह 11.15 बजे शासन की जनकल्याणकारी पहल जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।

कार्यक्रम के माध्यम से आमजन को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी तथा जनसुनवाई के जरिए समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाएगा। इस दौरान विभिन्न विभागों के स्टॉल भी लगाए जाएंगे। जिला प्रशासन ने कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। प्रशासन ने अधिक से अधिक लोगों से कार्यक्रम में पहुंचकर योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







