पिथौरागढ़ : स्कूटी में अवैध शराब लेते जाते दो तस्कर धर दबोचे
शराब पीकर वाहन चलाने व शान्ति व्यवस्था भंग करने में कुल 02 लोग गिरफ्तार

आगामी नगर निकाय चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जनपद में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए व अराजक तत्वों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने, अवैध शराब, चरस, स्मैक तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने पुलिस बल को कड़े दिशा निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जा रही है।
जिसके तहत थानाध्यक्ष जाजरदेवल प्रकाश पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम उप निरीक्षक शंकर सिंह, चौकी प्रभारी वड्डा, हेड कांस्टेबल विद्यासागर, कांस्टेबल कैलाश, कांस्टेबल मनोहर कापड़ी द्वारा हुड़कना के पास चैकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान एक स्कूटी चालक पुलिस को देखकर वापस मुड़कर भागने लगा जिसे शक होने पर रोका गया तथा चैक किया तो स्कूटी में एक कट्टे में दो शराब की पेटियां बरामद हुई। जिसके कोई कागजात नही थे।
अवैध शराब परिवहन करने के जुर्म में पुलिस ने दोनों व्यक्तियों क्रमशः साहिल कोहली कनालीछीना व मोहित कोहली को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध थाना जाजरदेवल में धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। शराब परिवहन में प्रयुक्त स्कूटी भी सीज की गयी।
कोतवाली धारचुला से उप निरीक्षक मेघा शर्मा व टीम द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक देवेन्द्र सिंह निवासी खुमती धारचुला को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया। कोतवाली डीडीहाट क्षेत्रान्तर्गत जगदीश कन्याल निवासी सानदेव, घोरपट्टा डीडीहाट द्वारा सरे आम उत्पात मचाकर शान्ति व्यवस्था भंग की जा रही थी ।
जिस पर थानाध्यक्ष सुरेश कम्बोज के नेतृत्व में पुलिस टीम ने उक्त व्यक्ति को धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया। इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों पर शराब पीकर हुड़दंग करने तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 193 व्यक्तियों के खिलाफ वैधानिक कानूनी कार्रवाई की गई।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।