पिथौरागढ़ : तेज रफ्तार वाहन चालकों और शांति भंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई
ओवर स्पीड में 04 चालान, 02 के डीएल निलम्बित, शांति भंग में एक गिरफ्तार

जिले में सड़क हादसों पर रोकथाम के दृष्टिगत यातायात नियमों का उल्लंघन करने व शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन में तथा पुलिस उपाधीक्षक गोविन्द बल्लभ जोशी व केएस रावत के पर्यवेक्षण में जनपद पुलिस द्वारा चलाया जा रहा अभियान जारी है।

जिसके तहत प्रभारी निरीक्षक यातायात अय्यूब अली के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान ओवर स्पीड में वाहन चलाने वाले 04 चालकों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई करते हुए 02 चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलम्बन हेतु प्रेषित किये गये। खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले 02 चालकों सहित कुल 19 लोगों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई भी की गयी।
इधर शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरूद्ध की जा रही कड़ी वैधानिक कार्रवाई के तहत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गंगोलीहाट कैलाश जोशी के नेतृत्व में अपर उप निरीक्षक नरेन्द्र पाठक व टीम द्वारा शान्ति व्यवस्था भंग करने के जुर्म में राजू राम, गंगोलीहाट को धारा 126/135/170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया। इसके अतिरिक्त जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चैकिंग के दौरान कुल 118 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की गयी।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







