AlmoraUttarakhand News

पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त, निकाला पैदल मार्च

पत्रकार चंद्राकर के हत्यारों को फांसी देने की मांग, पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग

पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या के मामले में पत्रकारों में खासा आक्रोश व्याप्त है। छत्तीसगढ़ के बस्तर में हुए इस जघन्य हत्याकांड के विरोध में अल्मोड़ा जिला मुख्यालय में पत्रकारों ने पैदल मार्च निकालकर मुकेश चंद्राकर के दोषियों को फांसी देने और पीड़ित परिवार लिए आर्थिक व कानूनी मदद की मांग की।

 

इस दौरान देशभर में पत्रकारों की सुरक्षा के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की भी मांग की गई। प्रेस क्लब के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न संगठनों से जुड़े पत्रकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं व बुद्धिजीवियों ने प्रतिभाग करते हुए शहीद पार्क से चौघानपाटा गांधी पार्क तक विरोध मार्च निकाला।

 

यहां आयोजित सभा को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार पीसी तिवारी ने कहा कि पत्रकार पर खतरा लोकतंत्र की अभिव्यक्ति पर खतरा है। सच दिखाने, लिखने वाले पत्रकारों पर झूठे मुकदमें दर्ज कर उनका उत्पीड़न किया जाता है। बढ़ती बेरोजगारी व सामाजिक टकराव में परिस्थितियां और गंभीर हो रही हैं।

 

कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा का सवाल आज गंभीर सवाल बन गया है। कई पत्रकार विषम परिस्थितियों में जान जोखिम में डालकर सरकार, नेताओं, ठेकेदारों और अराजकतत्वों के काले कारनामे जनता के सामने रख रहे हैं। ऐसे पत्रकारों पर जानलेवा हमले होना निंदनीय है। सभा को अन्य वक्ताओं द्वारा भी संबोधित किया गया।

 

इसके उपरांत पत्रकारों द्वारा राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व सीजेआई को संबोधित एक ज्ञापन प्रेषित करते हए दिवंगत मुकेश चंद्राकर के हत्यारों को फांसी की सजा देने, उनके परिजनों को एक करोड़ रुपये का मुआवजा देने और देशभर के पत्रकारों की समुचित सुरक्षा के लिए प्रभावी कानून बनाने की मांग की गई।

 

इस अवसर पर हरीश भंडारी, डा निर्मल जोशी, जगदीश जोशी, हिमांशु लटवाल, संतोष बिष्ट, कमलेश कनवाल, शिवेंद्र गोस्वामी, नवीन उपाध्याय, डीके जोशी, किशन जोशी, अशोक पाण्डे, पवन नगरकोटी, कपिल मल्होत्रा, नसीम अहमद, अनिल सनवाल, दयाकृष्ण कांडपाल, प्रकाश आर्या, एसएस कपकोटी हर्षवर्धन पांडे, राजेश शर्मा, चन्दन नेगी, अभिषेक शाह, जगजीवन सिंह बिष्ट, संजय अग्रवाल, अमित उप्रेती, एमडी खान, वेद प्रकाश बनवाल, दिनेश भट्ट, राजू गिरी आदि मौजूद रहे। संचालन प्रेस क्लब के सचिव रमेश जोशी द्वारा किया गया।

हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!

सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page
आप इस पृष्ठ की सामग्री की प्रतिलिपि नहीं बना सकते