पिथौरागढ़ : हाइवे सहित 24 मार्ग बंद, लगातार बारिश जारी
पिथौरागढ़- टनकपुर हाइवे बंद, बीती देर सांय जिलाधिकारी चंपावत पहुंचे मौके पर
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के चलते उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश जारी है। बारिश के कारण कई स्थानों पर मलबा आने से यातायात प्रभावित हो गया। बारिश के कारण नदी- नाले भी उफान पर आ गए। बीते दिवस मौसम विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार, बागेश्वर, चंपावत, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल, उधम सिंह नगर में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।
साथ ही मौसम विभाग ने बारिश के दौरान नदी-नालों के आसपास न जाने और आवश्यक न हो तो पर्वतीय क्षेत्रों में यात्रा करने से बचने की लोगों से अपील की है। इधर सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में भी बारिश लगातार जारी है। बारिश के कारण कई मार्गो में मलबा आने से यातायात प्रभावित हो गया, हालांकि मार्ग खोलने के प्रयास जारी थे। लगातार हो रही बारिश के कारण मार्ग खोलने के कार्य भी प्रभावित हो रहे थे।
आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार जिले में गुरूवार की सुबह पिथौरागढ़- घाट हाइवे में घाट के निकट दो स्थानों पर मलबा, थल- मुनस्यारी मार्ग में हरड़िया के पास, धारचूला- तवाघाट मार्ग में ऐलागाड़ व मुनस्यारी- मिलम मोटर मार्ग सहित जिले के 20 ग्रामीण मार्ग कुल 24 मार्ग बंद थे, हालांकि मार्ग खोलने के प्रयास जारी थे, बारिश के कारण मार्ग खोलने के कार्य प्रभावित हो रहे थे।
इधर चंपावत जनपद में घाट- टनकपुर हाइवे, स्वाला व संतोला के निकट पहाड़ी से आ रहे मलबे के कारण अवरूद्ध हो गया। चंपावत पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग में स्वाला व संतोला में व एक राज्य मार्ग सिप्टी के पास मार्ग बंद हो गया। बीते देर सांय धौन के पास मलबा आने से मार्ग अवरूद्ध हो गया, चंपावत जिलाधिकारी मनीष कुमार ने मौके पर पहुंचकर कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया और संबंधितों को शीघ्र मार्ग खोलने सहित आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। तेजी से किए गए प्रयासों के चलते यातायात सुचारू हो गया था। समाचार लिखे जाने तक विभिन्न स्थानों में बारिश लगातार जारी थी।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







