EducationPithoragarhUttarakhand News

पिथौरागढ़ : बोर्ड परीक्षा: 10 हजार से अधिक परीक्षार्थी देंगे बोर्ड परीक्षा

85 परीक्षा केंद्र बनाएए एक अति संवेदनशील और 30 संवेदनशील

सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में इस बार उत्तराखंड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में दस हजार साठ परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। बोर्ड परीक्षाओं को लेकर शिक्षा विभाग की तैयारियां जोरों पर हैं।

 

उत्तराखंड में आगामी 21 फरवरी से बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में इस बार 202 परीक्षार्थियों की बढ़ोतरी हुई है। बीते वर्ष जनपद में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में कुल 9858 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें हाईस्कूल में 5231 और इंटरमीडिएट में 4627 परीक्षार्थी शामिल थे। इस वर्ष जनपद में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में 10,060 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।

 

इसमें हाईस्कूल में 5013 और इंटरमीडिएट में 5047 परीक्षार्थी शामिल हैं। इंटर संस्थागत बालकों की संख्या 2451 और बालिकाओं की संख्या 2412 है। इंटर व्यक्तिगत बालक 110 और बालिकाएं 74 हैं। वहीं हाईस्कूल में संस्थागत बालक 2505 व बालिकाएं 2444 पंजीकृत हैं। हाईस्कूल में व्यक्तिगत बालकों की संख्या 37 व बालिकाओं की संख्या 27 है। विगत वर्ष की तुलना में इस वर्ष हाईस्कूल में 218 परीक्षार्थी घटे हैं, जबकि इंटरमीडिएट में 420 परीक्षा बढ़े हैं।

 

बोर्ड परीक्षा के लिए जनपद में कुल 85 केंद्र बनाए गए हैं। इस वर्ष भी कोई नया परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया है। एकमात्र परीक्षा केंद्र राजकीय इंटर कालेज कनालीछीना को अति संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। जबकि 30 परीक्षा केंद्र संवेदनशील बनाए गए हैं। मुख्य शिक्षाधिकारी एचआर कोहली ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां लगातार जारी हैं परीक्षा को निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए शिक्षाधिकारी को आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं।

हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!

सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page
आप इस पृष्ठ की सामग्री की प्रतिलिपि नहीं बना सकते