पिथौरागढ़ : एक युवती के साथ मारपीट व शारीरिक शोषण का मामला
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
एक युवती ने एक युवक पर जबरन शारीरिक शोषण एवं मारपीट करने के आरोप लगाते हुए पुलिस को बीते दिवस एक तहरीर सौंपी, तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के उपरांत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
पुलिस मीडिया सैल से मिली जानकारी के अनुसार बीते दिवस कोतवाली क्षेत्रांतर्गत एक युवती ने थाने में तहरीर दी कि ललित ऐरी द्वारा उसे शहर क्षेत्र के एक होटल में ले जाकर जबरदस्ती शारीरिक शोषण किया तथा विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई। तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ धारा 64/115(2) भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के आदेशानुसार एवं क्षेत्राधिकारी केएस रावत के पर्यवेक्षण में एसएचओ कोतवाली ललित मोहन जोशी के नेतृत्व में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा प्रभावी कार्रवाई करते हुए आरोपी ललित ऐरी को देव सिंह मैदान पार्किंग के निकट से गिरफ्तार किया गया। आरोपी को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूर्ण करने के उपरांत न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक बबीता टम्टा, कांस्टेबल गोविन्द प्रसाद व रविन्द्र बोरा शमिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







