पिथौरागढ़ : टी गार्डन विकसित कर उन्हें क्षेत्र के झरनों से जोड़कर करें पर्यटन योजनायें तैयार
कुमाऊं कमिश्नर ने अधिकारियों को जारी किए आवश्यक निर्देश

कुमाऊं कमिश्नर और मुख्यमंत्री के सचिव दीपक रावत ने बीत दिवस बेरीनाग क्षेत्र का भ्रमण कर क्षेत्र में टी गार्डन विकसित कर उन्हें क्षेत्र के झरनों से जोड़कर पर्यटन योजनायें तैयार करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। इस दौरान कुमाऊं कमिश्नर ने न्याय की देवी मां कोकिला के दरबार में पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की।
उन्होंने बैठोली ग्यारह पाली गांव पहुंचकर पिछले दिनों आई आपदा के पीडि़तों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की कालीताल का निरीक्षण कर ताल का विस्तार और सौंदर्यीकरण कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि यहां खूबसूरत स्थल होने के बावजूद बेरीनाग में पर्यटकों का स्टे बहुत कम है।
उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि क्षेत्र में टी टूरिज्म और यहां के झरनों को आपस में जोड़ते हुए पर्यटन रूट विकसित किये जायेए जिससे पर्यटक अधिक दिनों तक यहां रूकें। उन्होंने सड़क मार्ग और पार्किंग व्यवस्था देखने के साथ स्थानीय जनता की समस्यायें भी सुनी। इस दौरान कुमाऊं कमिश्नर ने बेरीनाग टी के संस्थापक विनोद कार्की के चाय बागान और फैक्ट्री का निरीक्षण किया और आवश्यक जानकारी ली।
इस चाय बागान को हाल ही में जियो टैग प्राप्त हुआ है। इस दौरान उन्होंने डीएम और सीडीओ को क्षेत्र में कलस्टर बेस पर चाय उत्पादन योजना तैयार करने के निर्देश देते हुए कहा कि नायल और पांखू क्षेत्र के अन्य गांवों में मनेरगा योजना से चाय उत्पादन के लिए प्रोत्साहित किया जाय। भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी, मुख्य विकास अधिकारी डॉ दीपक सैनी, पीडी आशीष पुनेठा, उप जिलाधिकारी श्रेष्ठ गुनसोला बेरीनाग, खंड विकास अधिकारी नवीन चंद्र त्रिपाठी, तहसीलदार राजेंद्र गिरी गोस्वामी के अलावा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।